scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशअपराधझारखंड के IAS रियाज अहमद को यौन शोषण के मामले में जेल, पीड़िता है IIT की छात्रा

झारखंड के IAS रियाज अहमद को यौन शोषण के मामले में जेल, पीड़िता है IIT की छात्रा

खूंटी एसपी अमन कुमार की ओर से प्रेस को दी गई जानकारी के मुताबिक चार तारीख की शाम में महिला थाना में खूंटी एसडीओ के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई.

Text Size:

रांची: खूंटी जिले के सब डिवीजनल ऑफिसर रियाज अहमद के खिलाफ सेक्सुअल हरासमेंट का मामला दर्ज किया गया है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है और पूछताछ चल रही थी. धारा 164 के तहत पीड़िता का कोर्ट में बयान द्रज होने के बाद न्यायिक हिरासत में एसडीएम जेल भेजे गए.

रांची के डीआईजी अनीश गुप्ता ने दिप्रिंट से कहा, ‘उक्त अधिकारी को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि मामले की पुलिस जांच कर रही है.’

खूंटी एसपी अमन कुमार ने बताया, ‘4 जुलाई की शाम में महिला थाना में खूंटी एसडीओ के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत को रिसीव करने के तुरंत बाद एफआईआर दर्ज कराई गई. साथ ही एसडीओ खूंटी को तत्काल हिरासत में लिया गया. पीड़िता से भी पूछताछ की गई है.’

शिकायत की कॉपी दिप्रिंट के पास कॉपी मौजूद है. पीड़िता ने बताया है कि, बीते 7 अप्रैल को आईआईटी मंडी के छात्र-छात्राओं को खूंटी जिला की ओर से समर इंटर्नशिप के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसके बाद 14 जून को आठ छात्रों का दल खूंटी पहुंचा.

यहां 1 जुलाई को एसडीओ रियाज अहमद की ओर से इन छात्रों को उनके आवास पर आमंत्रित किया गया. इसके बाद उन्होंने शराब मंगवाई और हम सभी को शराब पीने के लिए जोर-जबर्दस्ती करने लगे. वो खुद भी लगातार शराब सेवन करते रहे. इस दौरान वह लगातार मुझे गंदी नजरों से घूरते रहे.

पार्टी खत्म होने के बाद अगली सुबह यानी 2 जुलाई को हम सभी इंटर्न छात्रों को वह अपने आवास घुमाने ले गए. इस दौरान मुझे अकेला पाकर मेरे साथ अश्लील हरकत करने लगे. साथ ही कंडोम मंगाने की बात करने लगे. इस बीच मैं काफी घबरा गई और वहां से किसी तरह भाग निकली.

मेरे भागने के बाद भी वह मेरे दोस्तों को फोन करते रहे और आवास पर आने और कंडोम उपलब्ध होने की बात करने लगे.

इसके बाद वह 4 जुलाई को खूंटी महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंची. पीड़िता हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है. पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है. साथ ही खूंटी के एसजीएम अदालत में पीड़िता और अन्य लोगों के बयान भी दर्ज कराए जा रहे हैं.

दर्ज एफआईआर के मुताबिक रियाज अहमद पर आईपीसी की धारा 354 ए (1) (2), 509 के तहत मामला दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए हैं. झारखंड हाईकोर्ट के वकील शैलेष पोद्दार के मुताबिक ये सभी धाराएं जमानतीय धाराएं हैं.

जामिया से की थी यूपीएससी की तैयारी

बता दें कि रियाज अहमद 2019 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं. उनकी पत्नी धनबाद की रहने वाली हैं और फिलहाल वह छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एसडीएम हैं. इंटरनेट पर मौजूद एक वीडियो के मुताबिक रियाज अहमद मूलतः नासिक, महाराष्ट्र के रहने वाले हैं.

इस वीडियो में उन्होंने खुद के बारे में बताया है कि वो ऑर्गेनिक कैमेस्ट्री में पोस्ट ग्रैजुएट हैं. उनके पिता तीसरी कक्षा पास हैं तो मां 7वीं तक पढ़ी हैं. हालांकि उनके माता-पिता ने सभी पांच भाई-बहनों को पूरी शिक्षा दी. जिससे आज उनकी दो बहनें शिक्षक हैं. वहीं दो भाई भी नौकरी कर रहे हैं. पिता सरकारी नौकरी में थे, लेकिन सैलरी उतनी ही थी, जिससे पांचों भाई-बहन को पढ़ा सकें. घर बहुत मुश्किल से चलता था.

वीडियो में वो कहते हैं, मैं कॉलेज में स्टूडेंट यूनियन का लीडर भी था. साल 2013 में मैं अपने यूनियन में सेक्रेटरी पद पर चुना गया था. पॉलिटिक्स में जाने का सपना था, लेकिन घर वालों का इसको लेकर सपोर्ट नहीं था, ऐसे में मैंने यूपीएससी की तैयारी का फैसला किया. यूपीएससी के लिए मैं इसलिए आया कि मैं जानता था कि मेरे अंदर लीडरशिप क्वालिटी है. और इसी क्वालिटी को बढ़ाने के लिए मैंने ये रास्ता चुना.

वीडियो में यूपीएससी की तैयारी कैसे करें, छात्रों से इस विषय पर बात की है. इस दौरान उन्होंने एथिक्स पर भी बात की है, जिसमें ह्यूमन वैल्यू, एटीट्यूड आदि का जिक्र किया है.

साल 2018 में 5वें प्रयास में सफल हुए रियाज अहमद को 261वीं रैंक हासिल हुई थी. तैयारी के लिए वह जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के आईएएस अकादमी को ज्वाइन किया था. सिविल सर्विस में आने से पहले वह महाराष्ट्र में वन विभाग में रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर के पद पर भी तैनात थे. इस परीक्षा में भी वह पूरे महाराष्ट्र में दूसरे स्थान पर आए थे.


यह भी पढ़ें: रेप की नाकाम कोशिश के बाद नाबालिग को जिंदा जलाया- 15 दिन बाद मौत, गांंव वालों ने मांगा इंसाफ


(आनंद दत्त स्वतंत्र पत्रकार हैं)

share & View comments