केरल की नन के बलात्कार के आरोप में घिरे कैथोलिक पादरी, बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ वक्तव्य देने वाले पादरी पंजाब के होशियारपुर में मृत पाये गए.
नई दिल्ली: मृतक फादर कुरियाकोस काट्टुथारा ने नन यौन उत्पीड़न के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी. वे होशियारपुर के दसूहा स्थित सेंट मैरी चर्च के एक कमरे में मृत पाए गए. वे 62 साल के थे.
दसूहा के डीएसपी एआर शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि “शव पर कोई चोट के निशान नहीं थे. ऐसे संकेत थे कि उन्होंने उल्टी की थी. ब्लड प्रेशर की दवाईयां भी मौके से मिली है. मामले की जांच की जा रहा है. जहां तक हमे पता है उन्हें कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई थी.”
लेकिन फादर कुरियाकोस के परिवार वाले मौत को संदिग्घ मान रहे हैं. खबरे हैं कि उनको धमकियां मिल रहीं थीं.
यह भी पढ़ें: बहुचर्चित केरल नन रेप केस में आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल इतने ताकतवर क्यों हैं?
फ्रैंको मुलक्कल पर 2013 -2016 के बीच एक नन का बार बार बलात्कार करने का आरोप है. जब ज़मानत पर वे वापस जालंधर लौटे तो उनके समर्थकों ने फूल बरसा कर उनका स्वागत किया था. जून में अपनी शिकायत में नन ने कहा था कि कोट्टायम में कॉन्वेंट में मुलक्कल ने 13 बार उनका रेप किया था. बिशप ने आरोपों को निराधार बताया है.
वैटिकन ने मुलक्कल को जालंधर डायोसीस ऑफ मिशनरीस ऑफ जीसस के सभी पदों से हटा दिया था. बिशप मुलक्कल को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था और कोट्टायम के पास उन्होंने जेल में तीन हफ्ते काटे थे, जिसके बाद उन्हें बिना शर्त ज़मानत मिल गई थी.