अलीगढ़, तीन जून (भाषा) उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के गांधी पार्क थाना क्षेत्र में धनीपुर मंडी के पास एक होटल में बृहस्पतिवार रात एक अज्ञात व्यक्ति ने एक समाचार चैनल के पत्रकार मुकेश गुप्ता पर हमला किया। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना में गुप्ता रूप से गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने बताया कि घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने स्थानीय व्यापारी राहुल प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है। सिंह पर भादंसं की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि हमलावर की पहचान 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज के क्लिप के आधार पर की गई जिसमें उसे अपराध स्थल से भागते हुए देखा जा सकता है।
एसएसपी ने कहा कि जिस मोटरसाइकिल से वह भागा था , वह और हमले में इस्तेमाल की गई 0.32 बोर की पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी से हमले के पीछे के मकसद के बारे में पूछताछ की जा रही है।
इसके पहले एक अधिकारी ने बताया थ कि गुप्ता दो अन्य मीडियाकर्मियों के साथ होटल में भोजन कर रहे थे, तभी पास में बैठे बंदूकधारी ने तीनों मीडियाकर्मियों से संपर्क किया और कुछ कहासुनी होने के बाद दो अन्य मीडियाकर्मियों से पीछे हटने को कहा तथा गुप्ता पर अचानक गोली चला दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के तुरंत बाद हमलावर अपनी मोटरसाइकिल से फरार हो गया। पत्रकार को गोली मारे जाने की खबर फैलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और गुप्ता को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए।
नैथानी ने संवाददाताओं को बताया था कि पुलिस की टीम अलग-अलग इलाकों में तलाशी अभियान चला रही हैं। उधर, डॉक्टरों ने बताया कि गुप्ता के पेट में एक गोली लगी है और उनकी स्थिति स्थिर है।
घटना के समय होटल में मौजूद एक वरिष्ठ पत्रकार के अनुसार, हमलावर पास आया और उसने गुप्ता के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि घटना के समय ऐसा लगा कि गुप्ता हमलावर को नहीं पहचानते हैं।
भाषा सं राजेंद्र आनन्द धीरज राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.