scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशअर्थजगतमिंडा इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत घटकर 156 करोड़ रुपये पर

मिंडा इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत घटकर 156 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) वाहन कलपुर्जा कंपनी मिंडा इंडस्ट्रीज लिमिटेड का वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ पांच प्रतिशत घटकर 156 करोड़ रुपये पर आ गया।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 164 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 2,415 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2,238 करोड़ रुपये रही थी।

वर्ष 2021-22 के समूचे वित्त वर्ष में मिंडा इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ 66 प्रतिशत बढ़कर 413 करोड़ रुपये रहा, जबकि 2020-21 में यह 248 करोड़ रुपये रहा था।

इसी तरह कंपनी की समूचे वित्त वर्ष में एकीकृत परिचालन आय भी 8,313 करोड़ रुपये के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई जबकि एक साल पहले यह 6,374 करोड़ रुपये थी।

मिंडा इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल ने दो रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयर पर एक रुपये की दर से 50 प्रतिशत अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है। इसके अलावा विभिन्न कारोबारी उद्देश्यों के लिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments