scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतयूको बैंक का शुद्ध मुनाफा चौथी तिमाही में तीन गुना बढ़कर 312 करोड़ रुपये

यूको बैंक का शुद्ध मुनाफा चौथी तिमाही में तीन गुना बढ़कर 312 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक ने शुक्रवार को बताया कि उसके खराब ऋण (एनपीए) में कमी आने की वजह से मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा तीन गुना से अधिक बढ़कर 312.18 करोड़ रुपये हो गया।

एक साल पहले की समान तिमाही में यूको बैंक ने 80 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

यूको बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के दौरान उसकी कुल आय घटकर 4,362 करोड़ रुपये रह गई जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,637 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बैंक का शुद्ध मुनाफा 930 करोड़ रुपये रहा, जो 2020-21 के 167 करोड़ रुपये के मुकाबले पांच गुना से अधिक है।

बीते वित्त वर्ष के दौरान बैंक की कुल आय 18,082 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 17,870 करोड़ रुपये थी।

मार्च 2022 के अंत तक बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) काफी कम होकर 7.89 प्रतिशत रह गई, जो मार्च 2021 के अंत तक 9.59 प्रतिशत थी। मूल्य के हिसाब से बैंक का सकल एनपीए 11,352 करोड़ रुपये से घटकर 10,237 करोड़ रुपये रह गया।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments