scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतबीते वित्त वर्ष में भारत का रसायन निर्यात 29.3 अरब डॉलर पर पहुंचा

बीते वित्त वर्ष में भारत का रसायन निर्यात 29.3 अरब डॉलर पर पहुंचा

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) कृषि रसायन, डाई (कपड़ों की रंगाई में इस्तेमाल होने वाला रंग) और विशेष रसायन क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन के कारण बीते वित्त वर्ष 2021-22 में रसायन निर्यात 29.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।

भारत, विश्व में रसायनों का छठा सबसे बड़ा उत्पादक है। वहीं एशिया में तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। निर्यात के मामले में भारत 14 वें स्थान पर है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘वर्तमान में भारत डाई के उत्पादन में अग्रणी है। वहीं दुनिया के डाईस्टफ निर्यात में 16-18 प्रतिशत का योगदान देता है। भारतीय डाई का निर्यात 90 से अधिक देशों में किया जाता है।’’

भारत के प्रमुख निर्यात गंतव्य अमेरिका, चीन, तुर्की, रूस और उत्तर-पूर्व एशियाई देश मसलन चीन, हांगकांग, जापान, कोरिया, ताइवान, मकाओ, मंगोलिया हैं।

पिछले कुछ वर्षों से भारत का रसायन उद्योग प्रौद्योगिकी में नवाचारों और उत्पादों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे रहा है।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments