scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशबिजली संकट को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाने में व्यस्त महाराष्ट्र सरकार: दानवे

बिजली संकट को लेकर केंद्र सरकार पर आरोप लगाने में व्यस्त महाराष्ट्र सरकार: दानवे

Text Size:

पुणे 23 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने शनिवार को कहा कि बिजली संयंत्रों को आपूर्ति के लिए पर्याप्त कोयला उपलब्ध है। उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र सरकार लोगों को बिजली उपलब्ध कराने के बजाय केंद्र को दोष देने में व्यस्त है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर कोयले का 3,000 करोड़ रुपये बकाया है लेकिन केंद्र ने आपूर्ति बंद नहीं की है।

दानवे ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ”महाराष्ट्र एक महीने से बिजली संकट का सामना कर रहा है। यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह उद्योगों, किसानों आदि को बिजली मुहैया कराए। इसके बजाय, एमवीए सरकार केंद्र को दोष देने में व्यस्त है।”

उन्होंने कहा कि राज्य में मौजूदा बिजली संकट महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल दलों शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के बीच कुप्रबंधन और समन्वय की कमी के कारण पैदा हुआ है।

भाषा जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments