scorecardresearch
Tuesday, 24 September, 2024
होमदेशदिल्ली: बाजार की कीमत से आधे दाम पर ‘डॉलर’ उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी, तीन गिरफ्तार

दिल्ली: बाजार की कीमत से आधे दाम पर ‘डॉलर’ उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी, तीन गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) दिल्ली में बाजार की कीमत से आधे मूल्य पर विदेशी मुद्रा उपलब्ध कराने के नाम पर लोगों को ठगने के आरोप में एक दंपति और उनके एक साथी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान जीटीबी एन्क्लेव के रहने वाले जमाल (41) और हर्ष विहार के निवासी नाहिद शेख (33) के रूप में की गई है। पुलिस ने जमाल की पत्नी के नाम का खुलासा नहीं किया है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एक ई-रिक्शा चालक ने आरोपियों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसे उसके किसी दोस्त से पता चला कि कुछ लोग बाजार की कीमत से आधे मूल्य पर अमेरिकी डॉलर उपलब्ध करा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने जमाल और उसकी पत्नी से गोकुलपुरी में मुलाकात की और “अमेरिकी डॉलर” के बदले एक लाख रुपये दिए। दंपति और नाहिद शेख के वहां से जाने के बाद शिकायतकर्ता ने पैसों से भरा बैग खोला तो उसमें डॉलर की बजाय अखबार के कटे हुए टुकड़े मिले।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) संजय कुमार सैन ने कहा कि जमाल को बृहस्पतिवार को लोनी से गिरफ्तार किया गया जिसने पुलिस को बताया कि तीनों ने किसी कहाना जलील नामक व्यक्ति के कहने पर अपराध को अंजाम दिया था। डीसीपी ने कहा कि बाद में जमाल की पत्नी और शेख को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी ठगी के कई मामलों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने कहा कि जलील को पकड़ने की कोशिश जारी है। उन्होंने कहा कि जमाल के पास से 45 हजार रुपये और एक बाइक बरामद की गई।

भाषा यश अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments