scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशपत्रिका में भडकाऊ आलेख को लेकर कश्मीर विश्वविद्यालय का छात्र गिरफ्तार

पत्रिका में भडकाऊ आलेख को लेकर कश्मीर विश्वविद्यालय का छात्र गिरफ्तार

Text Size:

श्रीनगर, 17 अप्रैल (भाषा) जम्मू कश्मीर की राज्य अन्वेषण एजेंसी (एसआईए) ने रविवार को कश्मीर विश्वविद्यालय के एक पीएचडी छात्र को एक ऑनलाइन पत्रिका में ”अत्यधिक भड़काऊ और राजद्रोही” आलेख लिखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि एसआईए ने शहर में कई स्थानों पर आतंकवाद और राष्ट्र विरोधी नेटवर्क पर अपनी कार्रवाई के तहत छापेमारी की तथा अब्दुल आला फाजिली को हमहामा में स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने कहा कि राजबाग में मासिक डिजिटल पत्रिका ‘द कश्मीर वाला’ के कार्यालय और हमहामा में फाजिली के आवासों पर तलाशी ली गई और सौरा में संपादक फहद शाह तथा अन् सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने कहा कि फाजिली का आलेख ”अत्यधिक भड़काऊ, राजद्रोही है, जिसका मकसद जम्मू कश्मीर में अशांति पैदा करना और आतंकवाद का महिमामंडन कर युवाओं को हिंसा का रास्ता अपनाने के लिए प्रेरित करना है।”

भाषा जोहेब नरेश सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments