scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशमुंबई पुलिस आयुक्त ने शांतिपूर्वक त्योहार मनाने के लिए नागरिकों का आभार जताया

मुंबई पुलिस आयुक्त ने शांतिपूर्वक त्योहार मनाने के लिए नागरिकों का आभार जताया

Text Size:

मुंबई, 17 अप्रैल (भाषा) मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडेय ने पिछले कुछ दिनों में मनाये गए विभिन्न त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने के लिए रविवार को शहर के निवासियों को धन्यवाद दिया।

पांडेय ने ट्विटर पर कहा, ”मुंबईवासियों का धन्यवाद। पिछले सप्ताह सभी उत्सव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। कुछ घटनाएं हुईं, लेकिन हमें समय पर जनता का समर्थन मिला।”

गौरतलब है कि देश में 10 अप्रैल को रामनवमी मनाई गई। इसके बाद, 14 अप्रैल को डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की 131वीं जयंती के साथ ही महावीर जयंती भी उसी दिन मनाई गई। गुड फ्राइडे और हनुमान जयंती क्रमशः 15 और 16 अप्रैल को मनाई गई जबकि ईस्टर रविवार को मनाया जा रहा है।

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, कुछ घटनाओं को छोड़कर, ये सभी त्योहार और समारोह शहर में बड़े पैमाने पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह त्योहारों के दौरान देश के कुछ हिस्सों में झड़पों और हिंसा की घटनाएं सामने आयी थीं।

भाषा शफीक सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments