scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतओलेक्ट्रा ने बिजली से चलने वाले ट्रक का शुरू किया परीक्षण

ओलेक्ट्रा ने बिजली से चलने वाले ट्रक का शुरू किया परीक्षण

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली हैदराबाद की ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड ने अब बिजली से चलने वाले ट्रक खंड के उत्पादन में कदम रखा है। इसके तहत कंपनी ने भारी वहन क्षमता वाले इलेक्ट्रिक डंपर ट्रक का परीक्षण शुरू किया है।

कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा, ‘इलेक्ट्रिक बस विनिर्माण में अगुवा मानी जाने वाली ओलेक्ट्रा ने अब ट्रक निर्माण में कदम रखा है। इसे प्रोटोटाइप हेवी-ड्यूटी इलेक्ट्रिक डंपर ट्रक मंच पर बनाया गया है।’

ओलेक्ट्रा डंपर ट्रक 6×4 क्षमता से लैस है और एक बार चार्ज करने पर यह 220 किलोमीटर की दूरी तक जा सकता है। यह डंपर ट्रक 25 प्रतिशत से अधिक की चढ़ाई भी चढ़ने की क्षमता रखता है। यह ट्रक सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।

कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक केवी प्रदीप ने इस मौके पर कहा, ‘भारत में इलेक्ट्रिक परिवहन में अग्रणी होने के नाते ओलेक्ट्रा ने डंपर ट्रक का परीक्षण भी शुरू किया है। भारत में अपनी तरह का यह पहला ट्रक है।’

उन्होंने कहा, ‘पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच इलेक्ट्रिक ट्रक का आना काफी फायदेमंद साबित होगा।’

मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लि. की इकाई ओलेक्ट्रा ने 2015 में इलेक्ट्रिक बसों को भारतीय बाजार में उतारा था। यह देश में बिजली पारेषण और वितरण नेटवर्क के लिए सिलिकॉन रबर / कम्पोजिट इंसुलेटर की सबसे बड़ी विनिर्माता भी है।

भाषा रिया रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments