scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशमोदी की प्रस्तावित बदरीनाथ—केदारनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कीं

मोदी की प्रस्तावित बदरीनाथ—केदारनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कीं

Text Size:

गोपेश्वर, 13 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मई में बदरीनाथ-केदारनाथ की प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं ।

उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित बदरीनाथ और केदारनाथ समेत सभी चारधामों के कपाट मई में खुल रहे हैं । चारधाम यात्रा की शुरूआत तीन मई को अक्षय तृतीया के पर्व पर गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ हो रही है जबकि केदारनाथ मंदिर के कपाट छह मई को और बदरीनाथ के आठ मई को खुल रहे हैं ।

चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और उनकी यात्रा के दौरान मौसम खराब होने अथवा अन्य संभावित कारणों के चलते गौचर में हेलीकाप्टर लैडिंग की वैकल्पिक व्यवस्था के लिए तैयारी करने को कहा ।

खुराना ने गौचर में सेफहाउस, यातायात, सुरक्षा, सफाई, संचार, स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments