scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशअर्थजगतब्रिटेन के विनवेस्टा ने भारतीय निर्यातकों को वैकल्पिक भुगतान गेटवे की पेशकश की

ब्रिटेन के विनवेस्टा ने भारतीय निर्यातकों को वैकल्पिक भुगतान गेटवे की पेशकश की

Text Size:

लंदन, 12 अप्रैल (भाषा) सीमा पार बैंकिंग और धन प्रबंधन समाधान की पेशकश करने वाली ब्रिटेन स्थित कंपनी विनवेस्टा ने भारतीय निर्यातकों के लिए एक विदेशी भुगतान संग्रह प्रणाली शुरू की है।

कंपनी ने कहा कि पिछले सप्ताह घोषित यह सेवा मौजूदा बहुमुद्रा बैंकिंग सुविधा का विस्तार है और इससे निर्यात लागत को आठ प्रतिशत तक कम करने में मदद मिलेगी।

व्यापारियों को अमेरिका, ब्रिटेन और यूरोप में स्थानीय खाते का ब्यौरा मिलता है, जिसका अर्थ है कि खरीदारों को सीधे निर्यातकों के खाते में धन देना होगा।

विनवेस्टा के संस्थापक और सीईओ स्वास्तिक निगम ने कहा, ‘‘हम व्यवसायों के लिए विदेशी संग्रह खातों की पेशकश करके बेहद उत्साहित हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कई भारतीय व्यवसायों को एक गैरवाजिब सौदा मिलता है। संग्रह महंगा, अपारदर्शी है और इसमें काफी वक्त लगता है। इस धनराशि का अधिकांश हिस्सा कभी भी भारत नहीं पहुंचता है। इस शुरुआत के साथ हम इसे बदल रहे हैं।’’

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments