scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतअसम ने दुबई के लिए भेजी कटहल और हरी मिर्च की खेप

असम ने दुबई के लिए भेजी कटहल और हरी मिर्च की खेप

Text Size:

धुबरी, नौ अप्रैल (भाषा) असम के धुबरी से खाड़ी देशों में बिक्री के लिए कटहल और हरी मिर्च का निर्यात शुरू हो गया है। इन उत्पादों को लुलू ग्रुप इंटरनेशनल अपने सुपरमार्केट के जरिये बेचेगा।

निर्यात की इस खेप को धुबरी के उपायुक्त अनबामुथन ने शुक्रवार को बिलसीपाड़ा से रवाना किया। निर्यात का सामान पहले हवाई मार्ग से मुंबई भेजा जाएगा और फिर वहां से दुबई के लिए रवाना किया जाएगा। इस खेप में 1.5 टन कच्चा कटहल और 0.5 टन हरी मिर्च शामिल है।

अनबामुथन ने बताया कि इस प्रक्रिया में कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) ने मदद दी है। इससे धुबरी के कटहल एवं मिर्च उत्पादक किसानों को फायदा होने की उम्मीद है।

इस अवसर पर लुलू ग्रुप के महाप्रबंधक रवि कुमार ने कहा कि अगर कटहल एवं हरी मिर्च को खाड़ी देशों के ग्राहक पसंद करते हैं तो धुबरी से इन उत्पादों का निर्यात आगे भी जारी रहेगा।

भाषा

मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments