scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशअर्थजगतमेघालय में अवैध रूप से खनन किया गया 45,000 टन कोयला जब्त

मेघालय में अवैध रूप से खनन किया गया 45,000 टन कोयला जब्त

Text Size:

शिलांग, आठ अप्रैल (भाषा) मेघालय के पूर्वी जयंतिया पर्वतीय जिले में अवैध रूप से खनन किया गया 45,000 टन कोयला जब्त किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अवैध खनन मामले में उच्च न्यायालय की फटकार के बाद यह कार्रवाई की गयी है।

अधिकारियों ने बताया कि यह कोयला पिछले तीन हफ्तों के दौरान जब्त किया गया है।

खनिज संसाधन निदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘पिछले तीन हफ्तों के दौरान 50,000 टन से अधिक कोयला जब्त किया गया। इसमें से 45,000 टन कोयला अवैध पाया गया, जबकि 5,000 टन कोयले के लिए वैध दस्तावेज उपलब्ध थे।’’

उन्होंने कहा कि अवैध कोयला के लिए एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस रिपोर्ट को कोयले की नीलामी के लिए जिला अदालत में पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि उच्च न्यायालय ने जिले में बड़े पैमाने पर कोयले की अवैध खनन को लेकर राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी जिसके बाद जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।

भाषा रिया जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments