scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशआसनसोल उपचुनाव: पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भाजपा उम्मीदवार के लिए करेंगे प्रचार

आसनसोल उपचुनाव: पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भाजपा उम्मीदवार के लिए करेंगे प्रचार

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) बिहार के पटना साहिब में रविशंकर प्रसाद और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच चुनावी लड़ाई 2019 के चुनावों में सबसे चर्चित मुकाबलों में से एक थी। पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा अब तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सिन्हा के खिलाफ अपनी लड़ाई को मजबूत करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री पर भरोसा कर रही है।

प्रसाद के साथ राम कृपाल यादव भी शामिल होंगे, जो एक पूर्व केंद्रीय मंत्री और पड़ोसी पाटलिपुत्र से सांसद हैं। प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आसनसोल के बड़े गैर-बंगाली मतदाताओं के बीच अपना प्रभाव बनाए रखने के लिए बिहार के कई नेताओं पर भरोसा कर रही है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं आसनसोल से दो बार सांसद चुने गए बाबुल सुप्रियो ने पिछले साल भाजपा छोड़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था। इसके बाद उन्होंने लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके चलते इस सीट पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी है। उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को मतदान होगा।

भाजपा ने अब अग्निमित्र पॉल को मैदान में उतारा है, जो पश्चिम बंगाल विधानसभा में विधायक हैं।

सिन्हा पर कटाक्ष करते हुए यादव ने कहा कि आसनसोल के लोगों को सिन्हा के पटना साहिब से सांसद के रूप में 10 साल के प्रदर्शन के बारे में बताया जाना चाहिए।

यादव ने कहा, ‘‘लोगों को किसी ऐसे व्यक्ति को चुनना चाहिए जो उनके बीच में रहे और उनकी जरूरतों के लिए उपलब्ध रहे।’’

प्रसाद और यादव दोनों ही भाजपा के प्रचार अभियान के तहत विभिन्न सभाओं को संबोधित करेंगे।

भाषा देवेंद्र उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments