अहमदाबाद, छह अप्रैल (भाषा) गुजरात में इस साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं तक पहुंचने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को अहमदाबाद में एक बाइक रैली की शुरुआत की जोकि राज्य की 182 सीटों में से 90 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी।
वहीं, भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने दावा किया कि पार्टी युवाओं के समर्थन और पिछले 27 वर्षों में किए गए विकास कार्यों के बल पर एक बार फिर गुजरात में जीत दर्ज करेगी।
भाजपा के 42वें स्थापना दिवस के अवसर पर रैली की शुरुआत से पहले सूर्या ने कहा कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव यात्रा’ रैली में भाग लेने वाले लोग अगले 20 दिन में 1,000 स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों से मिलेंगे और उनसे मिट्टी एकत्र करेंगे।
अहमदाबाद के निकोल इलाके में सूर्या और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली का मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘न्यू इंडिया’ के संदेश को करीब तीन लाख युवाओं तक पहुंचाना है।
सूर्या ने कहा, ” हम अगले 20 दिन में 90 विधानसभा सीटों को कवर करेंगे। यात्रा मार्ग के 120 स्थानों पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।”
भाषा
शफीक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.