कोलकाता, छह अप्रैल (भाषा) आलिया विश्वविद्यालय के कुलपति मोहम्मद अली ने बुधवार को कहा कि वह जल्द ही बंगाल में अल्पसंख्यक मामलों और मदरसा शिक्षा (एमएएमई) विभाग को पत्र लिखकर अपने साथ हुई दुर्व्यवहार की घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी देंगे।
तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) से निष्कासित एक छात्र नेता और उसके साथियों ने पिछले सप्ताह अली को कथित तौर पर धमकी दी थी और उनके खिलाफ कुछ अपशब्द कहे थे।
कुलपति ने दावा किया कि ‘‘वह अभी तक इस दर्दनाक अनुभव से बाहर नहीं निकल सके हैं।’’
अली का कार्यकाल अप्रैल के मध्य में समाप्त होने वाला है। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं ठीक नहीं हूं। चिकित्सकों ने मुझे एक सप्ताह के आराम की सलाह दी है। मैं एक सप्ताह के बाद ही विश्वविद्यालय जाऊंगा।’’
पिछले सप्ताह एक कथित वीडियो क्लिप सामने आने के बाद तृणमूल कांग्रेस की युवा इकाई का निष्कासित नेता गियासुद्दीन मंडल कुछ अन्य छात्रों के साथ कुलपति के कार्यालय में गया और उसने अली को धमकी दी कि यदि पीएचडी की सूची में तत्काल बदलाव नहीं किया गया और उसके बताए लोगों को इसमें शामिल नहीं किया गया, तो उन्हें इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
इसके बाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया था।
एमएएमई विभाग ने अली से पूरी घटना के संबंध में रिपोर्ट मांगी है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं जल्द ही उन्हें पत्र लिखूंगा और उन्हें इस घटना की पूरी जानकारी दूंगा।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य के शिक्षा मंत्री या मुख्यमंत्री ने इस घटना को लेकर उनसे संपर्क किया, कुलपति ने नहीं में जवाब दिया।
भाषा
देवेंद्र नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.