पटना, पांच अप्रैल (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग आतंकी वारदातों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की मौत और दो प्रवासी मजदूरों के घायल होने पर दुख प्रकट करते हुए मंगलवार को शहीद सीआरपीएफ जवान के परिजन को 11 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान और घायल मजदूरों को मदद उपलब्ध कराने का आदेश दिया।
पूर्व उपप्रधानमंत्री दिवंगत जगजीवन राम की जयंती के अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कल जम्मू-कश्मीर में हुई घटना दुखद है। उन्होंने कहा कि बिहार के दो घायल लोगों की सूचना मिलने के बाद पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली गई है।
उन्होंने कहा कि इस घटना में घायल हुए लोगों का इलाज कराया जा रहा है, उनकी देखभाल की जा रही है, इसके अलावे जो भी संभव होगा उन्हें सहायता दी जाएगी।
कुमार ने कहा कि बिहार के लोग देशभर में जाकर काम करते हैं और ऐसे में इस तरह की घटना होती है तो बहुत दुख होता है।
मुख्यमंत्री ने श्रीनगर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सी आर पी एफ की 132वीं बटालियन के जवान, बिहार के मुंगेर के विशाल कुमार की शहीद हो जाने पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और कहा है कि उनकी शहादत को देश हमेशा याद रखेगा।
उन्होंने इस वीर सपूत की शहादत पर उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर प्रार्थना की है। उन्होंने कहा है कि पूरा बिहार शहीद के परिवार के साथ है।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि शहीद जवान के निकटतम आश्रित को राज्य सरकार की ओर से 11 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान दिया जायेगा, साथ ही शहीद जवान विशल कुमार का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा।
श्रीनगर के मैसूमा में हुए आतंकी हमले में घायल मुंगेर जिले के सीआरपीएफ जवान विशाल कुमार सोमवार को इलाज के दौरान चल बसे। एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने सोमवार को पुलवामा जिले में बिहार के निवासी दो मजदूरों पातालेश्वर कुमार और जाको चौधरी पर गोलियां चलायी थीं।
भाषा अनवर
राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.