scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशमध्य प्रदेश : एक लाख रुपये घूस लेने के आरोप में उप पंजीयक सहित दो गिरफ्तार

मध्य प्रदेश : एक लाख रुपये घूस लेने के आरोप में उप पंजीयक सहित दो गिरफ्तार

Text Size:

शहडोल (मप्र), पांच अप्रैल (भाषा) आर्थिक अपराध एवं अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू), रीवा की टीम ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर तहसील अंतर्गत उप पंजीयक कार्यालय के उप पंजीयक जय सिंह सिकरवार और कार्यालय में पदस्थ एक कर्मचारी दिवाकर द्विवेदी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।

ईओडब्ल्यू, रीवा के निरीक्षक रविंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि शहडोल निवासी राजेश कुमार मिश्रा से सिकरवार ने रजिस्ट्री की कॉपी देने के एवज में एक लाख रुपए की मांग की थी और इस राशि को अपने अधीनस्थ कर्मचारी द्विवेदी को देने को कहा था। मिश्रा ने इस मामले की शिकायत ईओडब्ल्यू, रीवा में की थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया।

उन्होंने कहा कि मिश्रा ने एक लाख रुपए की रिश्वत द्विवेदी को दी और जैसे ही द्विवेदी ने यह राशि सिकरवार को पहुंचाई, ईओडब्ल्यू की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। चतुर्वेदी ने बताया कि इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है और कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं रावत सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments