scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअर्थजगतअपशिष्ट जल प्रबंधन के लिए नेपाल को 4.11 करोड़ रुपये देगा भारत

अपशिष्ट जल प्रबंधन के लिए नेपाल को 4.11 करोड़ रुपये देगा भारत

Text Size:

काठमांडू, पांच अप्रैल (भाषा) नेपाल के पूर्वी क्षेत्र में अपशिष्ट जल प्रबंधन परियोजना के लिए भारत हिमालयी देश को 4.11 करोड़ रुपये की सहायता राशि देगा।

नेपाल में भारतीय दूतावास की तरफ से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, भारत ने इस परियोजना के लिए नेपाल की मदद करने की प्रतिबद्धता जताई है।

विज्ञप्ति में कहा गया कि भारतीय दूतावास ने खुमजंग खुंडे अपशिष्ट जल प्रबंधन परियोजना के निर्माण के लिए नेपाल के संघीय मामलों और सामान्य प्रशासन मंत्रालय और सोलुखुम्बु की खुम्बु पसांग ल्हामू ग्रामीण नगर निकाय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

भारतीय दूतावास के अनुसार इस परियोजना के निर्माण से खुमजंग गांव के लोगों को स्वच्छ पानी मिलेगा और साफ-सफाई की स्थिति में सुधार होगा जियो उनके स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments