scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशफिल्म अभिनेता राजकुमार राव के साथ धोखाधड़ी, पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर लिया गया लोन

फिल्म अभिनेता राजकुमार राव के साथ धोखाधड़ी, पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर लिया गया लोन

राव ने दावा किया कि इस घटना के कारण उनका ‘क्रेडिट स्कोर’ प्रभावित हुआ और उन्होंने क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड (सिबिल) के अधिकारियों से इस मामले को देखने को कहा है.

Text Size:

मुंबई: अभिनेता राजकुमार राव ने शनिवार को कहा कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है जिसमें उनके नाम से कर्ज लेने के लिए उनके पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया.

राव (37) ने दावा किया कि इस घटना के कारण उनका ‘क्रेडिट स्कोर’ प्रभावित हुआ और उन्होंने क्रेडिट इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (इंडिया) लिमिटेड (सिबिल) के अधिकारियों से इस मामले को देखने को कहा है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेरे पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया और मेरे नाम से ढाई हजार रुपये का कर्ज लिया गया. इसके कारण मेरा ‘सिबिल स्कोर’ प्रभावित हुआ. सिबिल के अधिकारी कृपया इसका संज्ञान लें और एहतियाती कदम उठाएं.’

सिबिल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से अभी तक इसका जवाब नहीं दिया गया है.

भाषा यश देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: ‘और कड़ी मेहनत करें, राजस्थान को फिर से जीतने में मदद करें’- वसुंधरा राजे को मनाने में लगी BJP का उनके लिए संदेश


 

share & View comments