बेंगलुरु, 31 मार्च (भाषा) बैटरी विनिर्माता एक्साइड इंडस्ट्रीज ने कर्नाटक में 6,000 करोड़ रुपये के निवेश की बृहस्पतिवार को घोषणा की।
इस निवेश के जरिये आधुनिक सेल कैमिस्ट्री प्रौद्योगिकी के लिए सबसे बड़े गीगा कारखानों में से एक की स्थापना की जाएगी।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘एक्साइड इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुबीर चक्रवर्ती ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से आज सुबह मुलाकात की। उनके बीच लिथियम आयन सेल का विनिर्माण करने वाली गीगा फैक्ट्री में 6,000 करोड़ रुपये के निवेश के बारे में बात हुई।’’
बयान के मुताबिक, इस बाबत एक्साइड ने बेंगलुरु हवाईअड्डे के निकट हरालुरु औद्योगिक क्षेत्र में 80 एकड़ भूमि देने का अनुरोध किया है। इस परियोजना के माध्यम से रोजगार के 1,200 से 1,400 अवसरों का सृजन होने की उम्मीद है।
भाषा
मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.