scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशअर्थजगतअल्ट्रावॉयलेट ने वाहन प्रौद्योगिकी स्टार्टअप त्रिलोकी स्मार्ट सिस्टम्स का अधिग्रहण किया

अल्ट्रावॉयलेट ने वाहन प्रौद्योगिकी स्टार्टअप त्रिलोकी स्मार्ट सिस्टम्स का अधिग्रहण किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माता अल्ट्रावॉयलेट ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने वाहन प्रौद्योगिकी स्टार्टअप त्रिलोकी स्मार्ट सिस्टम्स का अधिग्रहण कर लिया है।

अल्ट्रावॉयलेट ने एक बयान में कहा कि विभिन्न उत्पादों और भौगोलिक क्षेत्रों में कंपनी के ‘ऑटोमोटिव इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म (एआईपी)’ का विस्तार करने की रणनीति के तहत यह अधिग्रहण किया गया है। कंपनी ने सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया।

अल्ट्रावॉयलेट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नारायण सुब्रमण्यम ने कहा, ‘‘हम भारत में इलेक्ट्रिक बाइक एफ77 उतारने की तैयारी कर रहे हैं। इस तरह के वाहनों की पारिस्थितिकी और उनसे जुड़ी सेवाओं की विश्वस्तर पर उभरती जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारा लक्ष्य सॉफ्टवेयर आधारित सेवाओं का समूह तैयार करने का है।’’

एफ77 को भारत में 2022 की पहली छमाही में उतारा जाएगा। 2023 में इसे उत्तरी अमेरिका और यूरोप के बाजारों में उतारा जाएगा।

त्रिलोकी स्मार्ट सिस्टम्स के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी वाई कल्याणरमन ने कहा कि अल्ट्रावॉयलेट के साथ जुड़कर कंपनी डिजिटल अनुभव पर पूरा ध्यान दे सकेगी।

भाषा

मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments