scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र: भाजपा विधायक ने लगाया महिलाओं का भगवा स्कार्फ उतरवाने का आरोप

महाराष्ट्र: भाजपा विधायक ने लगाया महिलाओं का भगवा स्कार्फ उतरवाने का आरोप

Text Size:

मुंबई, 25 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक विधायक ने शुक्रवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के नासिक के एक सिनेमाघर में भगवा स्कार्फ पहनकर ”द कश्मीर फाइल्स” फिल्म देखने गईं कुछ महिलाओं को ”ऊपर से मिले आदेश” के आधार पर परिसर में प्रवेश करने से पहले स्कार्फ जमा करने को कहा गया।

नासिक सेंट्रल से विधायक देवयानी फरांडे ने राज्य की विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार से पूछा कि क्या ऐसा कोई आदेश दिया गया था। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं है तो संबंधित सिनेमाघर मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिये।

फरांडे ने आरोप लगाया, “कुछ महिलाएं नासिक के पीवीआर में ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने गई थीं। उन्होंने भगवा स्कार्फ पहना था ताकि वे एक-दूसरे को पहचान सकें। वहां के चौकीदारों ने महिलाओं से स्कार्फ जमा करने को कहा और जिन लोगों ने उन्हें जमा करने से इनकार किया उनसे स्कार्फ छीनने की कोशिश की गई। उन्होंने (चौकीदारों) ने कहा कि उन्हें ऊपर से आदेश मिला है। ”

विधायक ने घटना में शामिल चौकीदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने पूछा कि पीवीआर सिनेमाघर के मालिक को ‘ऊपर से ऑर्डर’ किसने दिया? सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या ऐसा आदेश पारित किया गया था। नहीं तो पीवीआर थिएटर के खिलाफ कार्रवाई करें।

संसदीय कार्य मंत्री अनिल परब ने विधायक को जवाब देते हुए कहा कि राज्य के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल को इस मामले की तुरंत जानकारी दी जाएगी।

भाषा जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments