scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतपंजाब विधानसभा ने 37,120 करोड़ रुपये का लेखानुदान पारित किया

पंजाब विधानसभा ने 37,120 करोड़ रुपये का लेखानुदान पारित किया

Text Size:

चंडीगढ़, 22 मार्च (भाषा) पंजाब विधानसभा ने वित्त वर्ष 2022-23 के पहले तीन माह के दौरान राज्य सरकार के व्यय को पूरा करने के लिए मंगलवार को 37,120 करोड़ रुपये का लेखानुदान पारित किया।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब विनियोग (लेखानुदान) विधेयक, 2022 को यहां विधानसभा सत्र के समापन के दिन पेश किया गया। इसके बाद सदन ने इसे पारित कर दिया।

इस दौरान चीमा ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए राज्य सरकार के व्यय को अनुदान की अनुपूरक मांगों को भी पेश किया।

तीन महीने के लेखानुदान के अनुसार, राज्य का कर्ज 5,442 करोड़ रुपये आंका गया है। वही ब्याज भुगतान पर 4,788.20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

इसके अलावा कृषि क्षेत्र पर 2,356 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी, जबकि शिक्षा, खेल, कला और संस्कृति पर 4,643 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

लेखानुदान में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के लिए 1,340 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है, जबकि बिजली क्षेत्र के लिए 1,097 करोड़ रुपये निर्धारित किए गए हैं।

इस बीच, 2020 की इसी अवधि के संकेतकों की तुलना में अप्रैल-सितंबर, 2021 के प्रमुख वित्तीय संकेतकों के अनुसार राज्य की राजस्व प्राप्ति 1,492.64 करोड़ रुपये या 4.84 प्रतिशत बढ़ी है।

बाद में संवाददाताओं से बातचीत में चीमा ने कहा कि खर्चों में कमी आएगी और गैर-कर राजस्व के प्रभावी संग्रह पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किए गए सभी वादों को तीन माह के बाद बजट में शामिल किया जाएगा।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments