नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा भारत की स्वतंत्र विदेश नीति के लिए सराहना किये जाने के एक दिन बाद, विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने सोमवार को कहा कि भारत को अपनी कई विदेश नीति पहलों के लिए विभिन्न वर्गों से प्रशंसा मिली है.
खान की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर श्रृंगला ने कहा कि भारत का रिकॉर्ड इसकी खुद ही पुष्टि करता है और कहा कि यह कहना गलत होगा कि केवल एक नेता ने नयी दिल्ली की प्रशंसा की है.
विदेश सचिव ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘एक व्यक्ति कहना गलत होगा. मुझे लगता है कि हमारी कई विदेश नीति पहलों के लिए हमें प्रधानमंत्री के स्तर पर विभिन्न वर्गों की प्रशंसा मिली है. मुझे लगता है कि हमारा रिकॉर्ड खुद इसकी पुष्टि करता है.’
खान ने खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में आयोजित एक सार्वजनिक रैली में भारत की एक स्वतंत्र विदेश नीति का अनुसरण करने के लिए सराहना करते हुए कहा था कि नयी दिल्ली ने यूक्रेन पर हमले के लिए मास्को पर अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद रूस से कच्चा तेल आयात किया.
भाषा अमित नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.