scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशपंजाब: पशु वध के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पंजाब: पशु वध के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

होशियारपुर, 18 मार्च (भाषा) पंजाब के होशियारपुर में हाल में सामने आए पशु वध के मामले में पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

छह दिन पहले झांस गांव के नजदीक रेल पटरी के पास एक सुनसान जगह पर कम से कम 19 मवेशियों के कंकाल मिले थे।

होशियारपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ध्रुमन एच निंबाले ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इरशाद खान और फरीद खान के रूप में हुई है।

इन दो आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस अब तक इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

निंबाले ने कहा कि मामले में प्राथमिकी जीआरपी ने जालंधर में दर्ज की है क्योंकि घटनास्थल उसके अधिकार क्षेत्र में आता है।

पुलिस ने घटना के सामने आने के 36 घंटे के भीतर दो महिलाओं समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था।

निंबाले ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जांच के दौरान पता चला कि इरशाद खान मामले में मुख्य आरोपी है और पुलिस ने उसकी तलाश में पंजाब के गुरदासपुर और खन्ना में कई जगह पर छापेमारी की। हालांकि, बाद में उसे कलियर शरीफ से गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि इरशाद से पूछताछ के बाद फरीद की गिरफ्तारी हुई।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments