scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना पर चर्चा नहीं होने से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों का बहिर्गमन

प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना पर चर्चा नहीं होने से असंतुष्ट कांग्रेस विधायकों का बहिर्गमन

Text Size:

भोपाल, 15 मार्च (भाषा) मध्य प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को विपक्षी दल कांग्रेस के विधायकों ने 2005 के बाद भर्ती हुए प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने संबंधी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा नहीं होने से असंतुष्ट होकर नारे लगाते हुए सदन से बहिर्गमन किया।

सदन में प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के विधायक पीसी शर्मा, एनपी प्रजापति, सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन का मामला सभी विधायक उठा रहे हैं और ध्यानाकर्षण, शून्यकाल सब में इसपर चर्चा की मांग की है। विधायकों ने कहा कि राजस्थान सरकार और छत्तीसगढ़ सरकार ने यह मांग मंजूर कर ली है।

इस पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा, ‘‘नहीं, आप अलग से बात करें।’’

कांग्रेस के विधायकों ने कहा कि यह गंभीर मुद्दा है और इसपर चर्चा होनी चाहिए क्योंकि इससे लाखों परिवार प्रभावित हैं।

इसके बाद कांग्रेस के सभी विधायक अपनी मांग के समर्थन में एक साथ बोलने लगे जिससे सदन की कार्यवाही में व्यवधान पड़ने लगा। जब अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायकों की मांग पर ध्यान न देकर कार्यवाही जारी रखी तो अंत में विपक्षी दल के विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बहिर्गमन कर गए।

भाषा दिमो अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments