scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतपांच दिन में निवेशकों की पूंजी 13.16 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

पांच दिन में निवेशकों की पूंजी 13.16 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला सोमवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में भी जारी रहा। इन पांच सत्रों में निवेशकों की पूंजी 13.16 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को 935.72 अंक यानी 1.68 प्रतिशत के लाभ से 56,486.02 अंक पर बंद हुआ।

पिछले पांच कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 3,643.27 अंक यानी 6.89 प्रतिशत चढ़ा है। शेयर बाजारों में तेजी के बीच पांच दिन में बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 13,16,944.74 करोड़ रुपये बढ़कर 2,54,27,775.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

भाषा अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments