scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतरेनबो चिल्ड्रेंस और ई-मुद्रा को सेबी से मिली आईपीओ की मंजूरी

रेनबो चिल्ड्रेंस और ई-मुद्रा को सेबी से मिली आईपीओ की मंजूरी

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) बच्चों के अस्पतालों की शृंखला रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर लिमिटेड और डिजिटल हस्ताक्षर प्रमाण देने वाली फर्म ई-मुद्रा लिमिटेड को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की मंजूरी मिल गई है।

सेबी ने सोमवार को बताया कि इन दोनों कंपनियों की तरफ से किए गए आवेदन को 9-11 मार्च के दौरान अनुमति पत्र जारी कर दिए गए। इन दोनों कंपनियों ने नवंबर-दिसंबर 2021 में आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज सेबी के पास जमा कराए थे।

दस्तावेजों के मसौदे मुताबिक, रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर 280 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करने के अलावा 2.4 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी लाएगी। बाजार सूत्रों का कहना है कि आईपीओ से कंपनी 2,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है।

वहीं, ई-मुद्रा लिमिटेड 200 करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयर जारी करने के अलावा 85.1 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश भी करेगी। कंपनी आईपीओ पूर्व नियोजन से 39 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है। ऐसा होने पर नए शेयरों की पेशकश को कम किया जाएगा।

दोनों ही कंपनियों के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई दोनों ही शेयर बाजारों में सूचीबद्ध होंगे।

भाषा

प्रेम अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments