नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली शुक्रवार को मोहाली में अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इस उपलब्धि को हासिल करने वाले कोहली 12वें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. इस पर कोहली ने कहा कि वह चाहते हैं कि ‘अगली पीढ़ी’ इस तथ्य से प्रेरणा ले कि वह बेहद व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के बीच तीनों फॉर्मेट में खेलने के बावजूद यह कामयाबी हासिल कर सकते हैं.
अगली पीढ़ी सीख ले सकती है
मुख्य कोच राहुल द्रविड़ द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद कोहली ने कहा, ‘वर्तमान समय में हम तीनों प्रारूपों और आईपीएल में जितना क्रिकेट खेल रहे हैं उसे देखते हुए अगली पीढ़ी मेरे से यह सीख ले सकती है कि मैंने शीर्ष प्रारूप में 100 टेस्ट मैच खेले.’
"Team India Head Coach Rahul Dravid presents Virat Kohli with his 100th baggy blue to commemorate his 100th appearance in whites," tweets BCCI.
(Pics: BCCI)#INDvSL pic.twitter.com/gO95Fde3jH
— ANI (@ANI) March 4, 2022
भारत और श्रीलंका का खेल शुरू होने से पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने उनके 100वें टेस्ट के मौके पर खास कैप दी.
जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़ी पाबंदियों के कारण द्रविड़ ने कोहली को स्मारिका कैप और चमचमाता स्मृति चिन्ह सौंपा.
इस दौरान कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और भाई विकास कोहली भी स्टैंड में मौजूद थे.
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, कोषाध्यक्ष अरूण धूमल और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी इस दौरान मौजूद थे.
What a moment to commemorate his 100th Test appearance in whites ??
Words of appreciation from the Head Coach Rahul Dravid and words of gratitude from @imVkohli??#VK100 | #INDvSL | @Paytm pic.twitter.com/zfX0ZIirdz
— BCCI (@BCCI) March 4, 2022
कोहली ने कहा, ‘यह मेरे लिए विशेष लम्हा है. मेरी पत्नी यहां है और मेरा भाई भी. सभी को काफी गर्व है. यह टीम खेल है और यह आपके बिना संभव नहीं हो पाता.’
यह भी पढ़े: कोहली के 100वें टेस्ट मैच के लिए तैयार भारतीय टीम, रोहित शर्मा ने कहा- टीम को आगे ले जाना चाहता हूं
कहा, ‘शुरुआत में भारतीय क्रिकेट का प्रतिनिधित्व करने का मौका मुझे देने के लिए बीसीसीआई को भी धन्यवाद और इसके बाद सब कुछ लगातार मजबूत होता चला गया.’
भारतीय कोच ने कहा, ‘विराट, मुझे यकीन है कि जब एक बच्चे के रूप में आपने शुरुआत की होगी तो आप भारत के लिए एक टेस्ट मैच खेलना चाहते होंगे और आज आप 100वें टेस्ट की दहलीज पर खड़े हैं.’
उन्होंने कहा, ‘यह हमारे खेल की महान चीजों पसीना बहाना, अनुशासन, हौसले, कौशल, प्रतिबद्धता, इच्छा, एकाग्रता का साक्षी है, आपमें ये सभी चीजें हैं. आपका सफर शानदार रहा. आपने स्तर और उत्कृष्टता के साथ ऐसा किया.’
द्रविड़ ने कहा, ‘आपको सिर्फ 100वें टेस्ट मैच में खेलने पर ही नहीं बल्कि अपने शानदार सफर पर भी बेहद गर्व होना चाहिए. इस शानदार उपलब्धि पर आपको और आपके परिवार को बधाई.’
उन्होंने कहा, ‘आप इसके हकदार थे, आपने इसे हासिल किया और उम्मीद करता हूं कि यह आने वाली कई चीजों की सिर्फ शुरुआत होगी. जैसा कि हम ड्रेसिंग रूम में कहते हैं इसे दोगुना करो.’
जय शाह ने दी बधाई
पिछले कुछ दिनों से कोहली को बधाई देने वालों का तांता लगा है और शुक्रवार सुबह बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट करके इस पूर्व कप्तान को ऐसा खिलाड़ी करार दिया जिसने टेस्ट क्रिकेट को नए सिरे से परिभाषित किया.
उन्होंने कहा, ‘उनकी यात्रा भावना, जज्बे, प्रतिबद्धता और समर्पण का संयोजन है. टेस्ट क्रिकेट को नए सिरे से परिभाषित करने और इसमें नया जीवन डालने वाले व्यक्ति विराट कोहली को एतिहासिक टेस्ट के लिए बधाई. चलिए एक साथ मिलकर जश्न मनाएं. ’
His journey has been a union of emotion, passion, dedication and determination. To the man who redefined Test cricket and infused it with fresh life, congratulations @imVkohli on this landmark Test. Let's come together and celebrate #VK100
— Jay Shah (@JayShah) March 4, 2022
खेल शुरू पहले विराट कोहली ने ट्वीट कर कहा, ‘अब तक के सफर के लिए बहुत आभारी हूं. ये एक बड़ा दिन है और स्पेशल टेस्ट मैच है. इसके शुरू होने का और इंतजार नहीं कर सकता.’
Very grateful for the journey so far. A big day and a special test match. Can't wait to get this started. ?? pic.twitter.com/NPAJNSbl2U
— Virat Kohli (@imVkohli) March 3, 2022
कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले 12वें भारतीय क्रिकेटर हैं. उनसे पहले पहले सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह और इशांत शर्मा 100 टेस्ट खेलने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
यह भी पढ़े: भारतीय क्रिकेट के लिए क्यों खास बन गया विराट कोहली का 100वां टेस्ट मैच