नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) महिंद्रा समूह ने कारोबारी वृद्धि के अगले चरण को गति देने के लिए अपनी डिजिटल रूपांतरण रणनीति के तहत प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल क्लाउड के साथ करार की बृहस्पतिवार को घोषणा की।
दोनों साझेदारों की ओर से जारी संयुक्त बयान में बताया गया कि इस करार के तहत महिंद्रा समूह का डिजिटल, डेटा ऐंड क्लाउड सेंटर ऑफ एक्सिलेंस ‘महिंद्रा डिजिटल इंजन (एमडीई)’ गूगल क्लाउड के सुरक्षित और भरोसेमंद बुनियादी ढांचे तथा आधुनिक डेटा विश्लेषण प्रौद्योगिकी का उपयोग करेगा।
महिंद्रा के समूह मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मोहित कपूर ने कहा कि निर्णय लेने की गति तेज करने और अपने कारोबार में अधिकतम तालमेल के लिए समूह क्लाउड आधारित आधुनिक प्रौद्योगिकियों और डेटा आधारित रणनीतियों पर भविष्य का निर्माण कर रहा है।
गूगल क्लाउड इंडिया के प्रबंध निदेशक बिक्रम बेदी ने कहा, ‘‘महिंद्रा समूह के भरोसेमंद नवोन्मेषी साझेदार होने के नाते हम उस समूह के उपक्रमों और उपभोक्ता पारिस्थितिकी को साथ लाने के लिए अपनी विशेषज्ञता का उपयोग कर रहे हैं।’’
भाषा मानसी
मानसी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.