नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) भाषा की अलग अलग फाइलों से मंगलवार को शाम छह बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं-
वि27 यूक्रेन तीसरी लीड भारतीय मौत
यूक्रेन के खारकीव शहर में गोलाबारी में कर्नाटक के छात्र की मौत
नयी दिल्ली, युद्ध प्रभावित यूक्रेन के खारकीव शहर में मंगलवार सुबह गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई जो कर्नाटक का निवासी था। रूस के हमले के बाद यूक्रेन में जारी युद्ध में यह किसी भारतीय व्यक्ति की मौत का पहला मामला है।
वि34 कर्नाटक यूक्रेन छात्र पिता
दूतावास ने खारकीव में फंसे छात्रों से संपर्क नहीं किया: गोलाबारी में मारे गए छात्र के पिता का आरोप
हावेरी (कर्नाटक), रूस के हमले के बीच यूक्रेन में गोलाबारी में मारे गए कर्नाटक के छात्र के पिता ज्ञानगौदर ने मंगलवार को आरोप लगाया कि यूक्रेन के खारकीव में फंसे भारत के छात्रों से भारतीय दूतावास से किसी ने संपर्क नहीं किया।
दि27 राष्ट्रपति कोविंद
जयशंकर ने यूक्रेन से भारतीयों के निकासी अभियान के बारे में राष्ट्रपति को जानकारी दी
नयी दिल्ली, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बीती रात राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को युद्धग्रस्त यूक्रेन से छात्रों सहित भारतीयों को वापस लाने के अभियान के बारे में जानकारी दी ।
वि31 यूक्रेन खारकीव रूस मिसाइल
रूस ने खारकीव में सेंट्रल स्क्वायर पर मिसाइल से हमला किया
कीव, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने खारकीव शहर में एक सेंट्रल स्क्वायर पर मिसाइल से हमला किया। उन्होंने इसे ‘निर्विवाद आतंक’ करार दिया।
दि15 यूक्रेन भारत दूतावास छात्र
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भारतीयों को तत्काल कीव छोड़ने की सलाह दी
नयी दिल्ली, यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने मंगलवार को छात्रों सहित सभी भारतीयों को उपलब्ध ट्रेन या किसी अन्य माध्यम से आज तत्काल कीव छोड़ने का सुझाव दिया है ।
वि33 रूस यूक्रेन घटनाक्रम तीन
रूस ने यूक्रेन में क्लस्टर युद्धक सामग्री के इस्तेमाल से इनकार किया
मास्को, रूस ने इससे इनकार किया कि उसकी सेना ने यूक्रेन में क्लस्टर हथियारों का इस्तेमाल किया और कहा कि रूसी सेना ने केवल सैन्य ठिकानों पर हमला किया है।
दि14 मोदी वायुसेना यूक्रेन
यूक्रेन संकट: प्रधानमंत्री ने भारतीयों के निकासी अभियान में वायुसेना को लगाया मोर्चे पर
नयी दिल्ली, यूक्रेन के खिलाफ रूस की आक्रामक सैन्य कार्रवाई के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी यूरोपीय देश में फंसे भारतीयों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए वायुसेना को मोर्चे पर जुट जाने को कहा है।
चुनाव9 चुनाव उप्र प्रियंका
सपा और बसपा का भाजपा से है समझौता : प्रियंका
सिद्धार्थनगर (उत्तर प्रदेश), कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से अंदरखाने समझौता करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि अपने खिलाफ जांच के डर से इन दोनों दलों ने पिछले पांच वर्षों के दौरान भाजपा सरकार के अत्याचारों के खिलाफ आवाज नहीं उठाई।
प्रादे41 उप्र प्रयागराज शिवरात्रि लीड स्नान
प्रयागराज में महाशिवरात्रि पर लगभग 3.40 लाख लोगों ने गंगा स्नान किया
प्रयागराज, माघ मेले के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर मंगलवार को दोपहर दो बजे तक करीब 3.40 लाख श्रद्धालुओं ने यहां गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई। दारागंज स्थित नागवासुकी मंदिर और यमुना तट स्थित मनकामेश्वर मंदिर में सुबह से बड़ी संख्या में शिव भक्त जल और दुग्ध से अभिषेक कर रहे हैं।
दि43 आईएमडी लीड गर्मी
उत्तर भारत में मार्च से मई के बीच अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहने का अनुमान: मौसम विभाग
नयी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मार्च से मई के दौरान अधिकतम तापमान ”सामान्य से कम” रहने का अनुमान है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अर्थ26 जीएसटी लीड संग्रह
फरवरी में जीएसटी संग्रह 18 प्रतिशत बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक
नयी दिल्ली, वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि फरवरी में जीएसटी संग्रह सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 1.33 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा।
अर्थ24 माइक्रोसॉफ्ट लीड जैन नडेला
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला के बेटे का निधन
नयी दिल्ली, प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला के बेटे जैन नडेला का निधन हो गया है।
खेल12 खेल निशानेबाजी भारत
सौरभ चौधरी ने आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण जीता
काहिरा, भारत के स्टार निशानेबाज सौरभ चौधरी ने इस साल के पहले आईएसएसएफ विश्व कप में पुरूषों की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है ।
द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:
वि30 रूस-प्रतिबंध
नवीनतम वित्तीय प्रतिबंध रूस की अर्थव्यवस्था को पंगु बना देंगे
कैनबरा, रूस के खिलाफ हाल ही में घोषित वित्तीय उपाय उसके आकार के देश के लिए अभूतपूर्व हैं।
वि20 रूस-पुतिन-यूक्रेन
क्या व्लादिमीर पुतिन वास्तव में यूक्रेन पर शासन कर पाएंगे?
सेंट जोन्स (कनाडा), व्लादिमीर पुतिन द्वारा उक्रेन पर हमला करने के बाद से रूसी आक्रमण के प्रति यूक्रेनी प्रतिरोध इतना भयंकर रहा है कि इस बारे में सवाल उठने लगे हैं कि अगर पुतिन सैन्य दृष्टि से युद्ध जीतने में सफल हो भी गए तो क्या वह यूक्रेनियन पर शासन कर सकेंगे।
वि15 रूस-यूक्रेन-नाज़ी
यूक्रेन को नाजियों से मुक्त कराने का पुतिन का दावा इसके इतिहास को देखते हुए बेतुका है
मिशिगन, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन पर अपने युद्ध को शांति मिशन के रूप में, देश को ‘‘नाजियों से मुक्त कराने’’ के अभियान के रूप में सही ठहराते हैं।
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.