scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमविदेशइमरान खान शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने चीन जाएंगे, शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगे

इमरान खान शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में शिरकत करने चीन जाएंगे, शीर्ष नेतृत्व से मिलेंगे

Text Size:

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, दो फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शीतकालीन ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए बृहस्पतिवार को चीन का दौरा शुरू करेंगे और राष्ट्रपति शी चिनफिंग सहित चीन के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।

शिनजियांग प्रांत में उइगुर मुसलमानों के खिलाफ मानवाधिकार उल्लंघन के आरोपों पर अमेरिका और उसके सहयोगियों द्वारा राजनयिक बहिष्कार के बीच बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है।

विदेश कार्यालय के अनुसार, चीनी नेतृत्व के आमंत्रण पर दौरा करने जा रहे खान के साथ कैबिनेट के सदस्य और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा।

विदेश कार्यालय ने बताया कि तीन से छह फरवरी की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री खान, राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली क्विंग के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। दोनों पक्ष सीपीईसी सहित मजबूत व्यापार और आर्थिक सहयोग पर विशेष ध्यान देने के साथ द्विपक्षीय संबंधों के संपूर्ण पहलुओं की समीक्षा करेंगे। दोनों पक्ष प्रमुख क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी करेंगे। यात्रा के दौरान कई समझौता ज्ञापनों और समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

बीजिंग में प्रधानमंत्री खान चीन के अग्रणी कारोबारियों और प्रमुख चीनी थिंक-टैंक, शिक्षाविदों और मीडिया के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे। इस दौरे के साथ पाकिस्तान और चीन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले कार्यक्रमों का समापन भी होगा। कोविड-19 महामारी और अंतरराष्ट्रीय हालात के बीच दोनों देशों की सदाबहार भागीदारी को प्रदर्शित करने के लिए 140 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

विदेश कार्यालय के अनुसार, ‘‘यह यात्रा इस प्रकार पाकिस्तान और चीन के बीच अटूट साझेदारी को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए द्विपक्षीय प्रतिबद्धता को नवीनीकृत करेगी और कई क्षेत्रों में सहयोग को गति प्रदान करेगी।’’

भाषा आशीष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments