लेह, 23 जनवरी (भाषा) लद्दाख में कोविड-19 के 283 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 24,496 हो गई है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि लेह जिले में 284 मामले और कारगिल जिले में 35 मामले दर्ज किए गए।
अधिकारियों के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश में पिछले 24 घंटों में किसी मरीज की कोविड से मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 222 बनी हुई है। इनमें से 164 मरीजों की लेह में और 58 की कारगिल में मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि इलाज के बाद 90 मरीजों को लेह में, 19 को कारगिल में अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिसके बाद लद्दाख में संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 22,999 हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में 1,275 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है। इनमें से लेह में 1,056 और 219 लोगों का कारगिल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि संक्रमण दर 3.9 प्रतिशत है।
भाषा
नेहा प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.