रायपुर, 20 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 5649 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में बृहस्पतिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,81,178 हो गई है।
राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि आज 167 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 5752 रोगियों ने घर में पृथक-वास पूरा किया। राज्य में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 15 मरीजों की मृत्यु हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि आज रायपुर से 1442, दुर्ग से 1053, राजनांदगांव से 334, बालोद से 61, बेमेतरा से 37, कबीरधाम से 35, धमतरी से 132, बलौदाबाजार से 99, महासमुंद से 70, गरियाबंद से 45, बिलासपुर से 256, रायगढ़ से 413, कोरबा से 267, जांजगीर-चांपा से 207, मुंगेली से 66, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 60, सरगुजा से 129, कोरिया से 131, सूरजपुर से 63, बलरामपुर से 18, जशपुर से 187, बस्तर से 156, कोंडागांव से 54, दंतेवाड़ा से 51, सुकमा से 32, कांकेर से 127, नारायणपुर से 92 और बीजापुर से 32 मामले सामने आये।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,35,745 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं और 31736 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में अबतक इस वायरस से 13,697 लोगों की मौत हुई है।
भाषा संजीव संजीव राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.