scorecardresearch
Sunday, 2 February, 2025
होमदेशकर्नाटक सरकार ने कोविड के बारे में गलत जानकारी फैलाने को लेकर चिकित्सकों को चेताया

कर्नाटक सरकार ने कोविड के बारे में गलत जानकारी फैलाने को लेकर चिकित्सकों को चेताया

Text Size:

बेंगलुरु, 18 जनवरी (भाषा) कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 से संबंधित गलत जानकारी का कथित रूप से प्रसार करने को लेकर कुछ चिकित्सकों को कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

स्वास्थ्य एवं परिवार सेवा आयुक्तालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि कुछ चिकित्सक कोविड-19 के बारे में कथित तौर पर अधूरी, गलत और निराधार जानकारी दे रहे हैं।

बयान में कहा गया है, “इस तरह की गलत सूचना राज्य में मौजूदा कोविड परिदृश्य को लेकर लोगों में भ्रम पैदा करती है और उन्हें स्वास्थ्य और राजस्व अधिकारियों द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों से भटकने के लिए प्रोत्साहित करती है।”

चिकित्सकों को कोरोना वायरस पर जनता के साथ संवाद करते समय अत्यधिक सावधानी बरतने की ताकीद करते हुए, आयुक्तालय ने उनसे कहा कि मीडिया या सोशल मीडिया पर कोई भी टिप्पणी करने से पहले सरकारी दिशानिर्देशों, परिपत्रों और आदेशों को अच्छी तरह से देख लें।

बयान में कहा गया है, “ऐसे मंचों पर साझा की गई कोविड -19 से संबंधित किसी भी तरह की गलत सूचना या गैर-तथ्यात्मक आंकड़े को अपराध माना जाएगा और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 54 और कर्नाटक महामारी रोग अधिनियम 2020 की धारा 4 (के) के अनुसार आवश्यक कार्रवाई शुरू की जाएगी।”

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, कुछ चिकित्सकों ने हाल में कुछ समाचार चैनलों पर कथित तौर पर तथ्यों के विपरीत बयान दिए और उनसे कोविड-19 को लेकर लोगों में दहशत पैदा हो सकती थी।

भाषा

नोमान मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments