scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमराजनीतिबिक्रम सिंह मजीठिया को बचाने के लिए चन्नी और बादल परिवार के बीच हुआ समझौता: भगवंत मान

बिक्रम सिंह मजीठिया को बचाने के लिए चन्नी और बादल परिवार के बीच हुआ समझौता: भगवंत मान

आम आदमी पार्टी के नेता मान ने आरोप लगाया कि मजीठिया के खिलाफ 'कमजोर' मामला दर्ज किया गया है.

Text Size:

चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई के प्रमुख भगवंत मान ने मंगलवार को आरोप लगाया कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को बचाने के लिए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और बादल परिवार के बीच ‘समझौत’ हुआ है. मजीठिया के खिलाफ मादक पदार्थ से जुड़े आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने सोमवार को मजीठिया को मादक पदार्थ से संबंधित एनडीपीएस अधिनियम में उन्हें अग्रिम जमानत दे दी थी. उन्हें बुधवार को पुलिस जांच में शामिल होने का निर्देश दिया गया है.

आम आदमी पार्टी के नेता मान ने आरोप लगाया कि मजीठिया के खिलाफ ‘कमजोर’ मामला दर्ज किया गया है.

मान ने यहां एक बयान में आरोप लगाया, ‘चन्नी और बादल परिवार के बीच प्राथमिकी से पहले ही यह समझौता हो गया था कि कांग्रेस सरकार मजीठिया के खिलाफ कमजोर मामला दर्ज करेगी और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाएगी. इसी वजह से कांग्रेस सरकार ने प्राथमिकी दर्ज होने या मोहाली की अदालत से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद भी मजीठिया को गिरफ्तार नहीं किया.’


यह भी पढ़ें: DRDO ने 2.5 किमी तक मार करने वाली टैंक रोधी मिसाइल का किया टेस्ट, तय लक्ष्य को नष्ट करने में रही सफल


 

share & View comments