नई दिल्ली: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सोमवार को कहा कि वह जम्मू-कश्मीर को लेकर गठित परिसीमन आयोग की मौजूदा मसौदा रिपोर्ट पर हस्ताक्षर नहीं करेगी.
पार्टी के एक प्रवक्ता ने आयोग द्वारा जम्मू के लिए छह अतिरिक्त विधानसभा सीटें और कश्मीर के लिए एक अतिरिक्त सीट प्रस्तावित किए जाने के बाद यह घोषणा की.
सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश रंजना देसाई की अध्यक्षता वाले आयोग ने सोमवार को यहां दूसरी बार बैठक की. आयोग ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 16 सीटें आरक्षित किए जाने का भी प्रस्ताव रखा है.
बैठक के कुछ घंटों बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस ने प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह के मीडिया में दिए उस बयान को ‘दुर्भावनापूर्ण’ करार दिया जिसमें सिंह ने कहा था कि आयोग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट से नेशनल कॉन्फ्रेंस ‘संतुष्ट’ है.
पार्टी ने मंत्री के दावों को भ्रामक करार दिया और कहा कि तथ्यों को गलत तरीके से और तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में पुलिस बस पर आतंकवादियों ने की फायरिंग, 2 पुलिसकर्मियों की मौत, 14 घायल
Misrepresenting and distorting the facts with malicious intention! Very misleading statement. We have clearly expressed our resentment over the draft of the Delimitation Commission, the biased process of seat sharing. The party will NOT be a signatory to this report. https://t.co/34TGfiqOi1
— JKNC (@JKNC_) December 20, 2021
उसने ट्वीट किया कि, ‘दुर्भावनापूर्ण इरादे से तथ्यों को गलत तरीके से और तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा. बेहद भ्रामक बयान. हमने परिसीमन आयोग की मसौदा रिपोर्ट पर असंतोष जताया है, जिसमें सीट बंटवारे की प्रक्रिया पक्षपातपूर्ण है. पार्टी इस रिपोर्ट पर हस्ताक्षर नहीं करेगी.’
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया