नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि इस वित्त वर्ष में अक्टूबर महीने तक देश की 61 कंपनियों ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिये 52,759 करोड़ रुपये जुटाए.
उन्होंने लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह भी बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में अक्टूबर महीने तक जो 61 कंपनियां आईपीओ लेकर आईं, उनमें 34 लघु एवं मध्यम उपक्रम (एसएमई) थे.
सीतारमण ने बताया कि विनिर्माण और सेवा क्षेत्र की कई कंपनियां शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के लिए आ रही हैं.
उनके मुताबिक, पिछले वित्त वर्ष में 56 कंपनियों ने आईपीओ के जरिये बाजार से 31,060 करोड़ रुपये जुटाए और इनमें से 27 कंपनियां एसएमई थीं.
वित्त मंत्री ने लिखित उत्तर में कहा कि 61 कंपनियों में 35 कंपनियों के आईपीओ 100 करोड़ रुपये से कम थे.
सीतारमण ने बताया कि इस वित्त वर्ष में आईपीओ लाने वाली कंपनियों में से 10 स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र और छह सीमेंट/निर्माण क्षेत्र की हैं.
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में वित्त मंत्री ने ‘वन 97 कम्युनिकेशंस’ के आईपीओ को लेकर कहा कि कंपनी को उम्मीद से अधिक अभिदान प्राप्त हुआ.