scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेश'परिवार सिर्फ न्याय मांग रहा है'- दिल्ली में नाबालिग रेप पीड़िता के परिवार से मिले कांग्रेस नेता राहुल गांधी

‘परिवार सिर्फ न्याय मांग रहा है’- दिल्ली में नाबालिग रेप पीड़िता के परिवार से मिले कांग्रेस नेता राहुल गांधी

नेशनल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने इस मामले पर संज्ञान लिया और डीसीपी साउथ वेस्ट को 48 घंटों में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उस नाबालिग लड़की के परिवार से मुलाकात की जिसकी इस हफ्ते कथित रूप से बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी.

राहुल गांधी ने कहा, ‘मैंने परिवार से बात की और परिवार सिर्फ न्याय मांग रहा है. परिवार कह रहा है कि उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है और उनकी पूरी मदद होनी चाहिए. जब तक उनको न्याय नहीं मिलेगा तब तक राहुल गांधी उनके साथ खड़ा है और एक इंच पीछे नहीं हटेगा.’

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘माता-पिता के आंसू सिर्फ़ एक बात कह रहे हैं- उनकी बेटी, देश की बेटी न्याय की हक़दार है. और इस न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूं.’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस घटना को लेकर मंगलवार को ट्वीट किया था, ‘दलित की बेटी भी देश की बेटी है.’

नेशनल कमिशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने इस मामले पर संज्ञान लिया और डीसीपी साउथ वेस्ट को 48 घंटों में विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है.

9 वर्षीय लड़की के कथित बलात्कार और हत्या के मामले पर डीसीपी साउथ वेस्ट इंगित प्रताप सिंह ने बताया, ‘बच्ची के शरीर के बचे हुए अंगों का कल पोस्टमार्टम हुआ. डॉक्टरों के बोर्ड ने बताया है कि शरीर के​ जितने अंग हैं उनसे मौत के कारण का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. अवशेषों को हम परिवार को सौंप देंगे.’

उन्होंने कहा, ‘लाई डिटेक्टर और नार्को टेस्ट के लिए आरोपी की सहमति जरूरी होती है. अगर आरोपी मान जाते हैं तो हम लाई डिटेक्टर और नार्को टेस्ट करेंगे. हम लोग आरोपियों को न्यायिक हिरासत से रिमांड में लाएंगे और पूछताछ करेंगे.’

दक्षिण पश्चिमी दिल्ली में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नाबालिग दलित बच्ची की मौत के सिलसिले में दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने भी जांच शुरू कर दी है और पुलिस को तलब किया है.

पुलिस ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में नौ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई और उसके माता पिता ने आरोप लगाया है कि बच्ची का बलात्कार हुआ जिसके बाद बिना उन्हें पूर्व सूचना दिए रविवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

बच्ची की मां के द्वारा पहचान किये जाने के एक दिन बाद सोमवार को चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक पुजारी, राधे श्याम, उसके लिए काम करने वाले दो लोग लक्ष्मी नारायण और कुलदीप और इसी इलाके का निवासी सलीम शामिल हैं.

आरोपियों पर प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज (पोक्सो) एक्ट और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम की संबंधित धाराओं के अलावा भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार), 302 (हत्या), 506 (आपराधिक धमकी) और 204 (सबूत नष्ट करना) के तहत आरोप दर्ज किये गए हैं.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में 9 साल की दलित लड़की से ‘गैंगरेप’, पुजारी और 3 अन्य ने कराया ‘जबरन दाह संस्कार’


 

share & View comments