scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमविदेशअमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने पहली वैश्विक जलवायु चर्चा के लिए रूस और चीन को आमंत्रित किया

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने पहली वैश्विक जलवायु चर्चा के लिए रूस और चीन को आमंत्रित किया

अमेरिका को जीवाश्म ईंधन से होने वाले जलवायु प्रदूषण को कम करने में वैश्विक स्तर पर प्रयासों को धार देने में मदद मिलने की उम्मीद है.

Text Size:

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने पहली वैश्विक जलवायु चर्चा के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को आमंत्रित किया है.

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि इस समारोह के जरिए अमेरिका को जीवाश्म ईंधन से होने वाले जलवायु प्रदूषण को कम करने में वैश्विक स्तर पर प्रयासों को धार देने में मदद मिलने की उम्मीद है.

उन्होंने कहा कि 22 और 23 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम के लिए शुक्रवार को विश्व के 40 नेताओं को निमंत्रण पत्र भेजने का कार्य जारी है.


यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की आजादी के लिए संघर्ष मेरे जीवन के पहले आंदोलनों में से एक था: नरेंद्र मोदी


 

share & View comments