scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशदिल्ली की अदालत ने 'टूलकिट' मामले में दिशा रवि को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

दिल्ली की अदालत ने ‘टूलकिट’ मामले में दिशा रवि को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

दिल्ली पुलिस ने पांच दिन की हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद रवि को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आकाश जैन के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने किसान प्रदर्शन से संबंधित ‘टूलकिट’ सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में गिरफ्तार जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को शुक्रवार को तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

दिल्ली पुलिस ने पांच दिन की हिरासत अवधि समाप्त होने के बाद रवि को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आकाश जैन के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया.

पुलिस ने कहा कि फिलहाल रवि की हिरासत की आवश्यकता नहीं है और इस मामले में सह-आरोपी शांतनु मुकुल और निकिता जैकब के जांच में शामिल होने के बाद रवि से आगे की पूछताछ की जरूरत हो सकती है.

पुलिस ने कहा कि हिरासत में पूछताछ के दौरान रवि टालमटोल भरा रवैया अपनाती रहीं और सह-आरोपियों पर दोष मढ़ने का प्रयास किया.


यह भी पढ़ें: सिख, कुमाऊं और जम्मू-कश्मीर रेजीमेंट के तहत 3,000 सैनिकों वाली तीन नई बटालियन बनाएगी सेना


 

share & View comments