scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशनीतीश कुमार ने छोड़ी पार्टी अध्यक्षपद की कुर्सी, विश्वासपात्र आरसीपी सिंह को बनाया जद(यू) का अध्यक्ष

नीतीश कुमार ने छोड़ी पार्टी अध्यक्षपद की कुर्सी, विश्वासपात्र आरसीपी सिंह को बनाया जद(यू) का अध्यक्ष

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2019 में तीन वर्षों के लिए जद (यू) का अध्यक्ष चुना गया था, लेकिन उन्होंने राज्यसभा के सदस्य आरसीपी सिंह के लिए यह पद छोड़ दिया. सिंह पहले नौकरशाह थे, जो बाद में नेता बने और क्षेत्रीय दल के अब तक वह महासचिव थे.

Text Size:

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विश्वासपात्र आरसीपी सिंह को रविवार को जनता दल (यूनाइटेड) का नया अध्यक्ष चुना गया.

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान कुमार ने शीर्ष पद के लिए सिंह के नाम का प्रस्ताव दिया, जिसका अन्य सदस्यों ने अनुमोदन किया.

मुख्यमंत्री को 2019 में तीन वर्षों के लिए जद (यू) का अध्यक्ष चुना गया था, लेकिन उन्होंने राज्यसभा के सदस्य सिंह के लिए यह पद छोड़ दिया. सिंह पहले नौकरशाह थे, जो बाद में नेता बने और क्षेत्रीय दल के अब तक वह महासचिव थे.

अरुणाचल प्रदेश में जद(यू) के सात विधायकों में से छह भाजपा में शामिल हो गए, जिसके बाद पार्टी देश की राजनीतिक स्थिति से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अपने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कर रही है.

पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बताया कि बैठक में पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई.


यह भी पढ़ें: सीबीआई बताए कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत खुदकुशी थी या हत्याः अनिल देशमुख


 

share & View comments