scorecardresearch
Thursday, 28 November, 2024
होमदेशदिल्ली हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले यात्रियों की कोरोना जांच शुरू

दिल्ली हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने वाले यात्रियों की कोरोना जांच शुरू

दिल्ली हवाई अड्डे पर 12 सितंबर से संचालन शुरू करने वाली प्रयोगशाला में अब तक केवल यहां पहुंचने वाले यात्रियों के नमूनों की ही जांच होती थी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए रवाना होने से ठीक पहले भी यात्री अपनी कोविड-19 की जांच करा सकते हैं.

हवाईअड्डे पर प्रयोगशाला का संचालन करने वाले जेनेस्ट्रिंग्स डायग्नोस्टिक सेंटर ने शनिवार को यह जानकारी दी.

दिल्ली हवाई अड्डे पर 12 सितंबर से संचालन शुरू करने वाली प्रयोगशाला में अब तक केवल यहां पहुंचने वाले यात्रियों के नमूनों की ही जांच होती थी.

जेनेस्ट्रिंग्स की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘कोविड-19 जांच सुविधा को अब भारत से अन्य देशों को जाने वाले हवाई यात्रियों के लिए विस्तारित किया गया है. अंतरराष्ट्रीय यात्रा नियमों के मुताबिक एक देश से दूसरे देश को जाने वाले यात्रियों को कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करने की आवश्यकता होती है.’

इसके मुताबिक, प्रयोगशाला में आरटी-पीसीआर परीक्षण होता है और इसकी रिपोर्ट चार-छह घंटे के भीतर मिल जाती है. यह सुविधा सातों दिन और 24 घंटे उपलब्ध है.


यह भी पढ़ें: बिहार की चुनावी दौड़ में करोड़पति उम्मीदवारों की बढ़ी संख्या, ज्यादातर को RJD और BJP ने दिया टिकट


 

share & View comments