scorecardresearch
Wednesday, 25 September, 2024
होमहेल्थदुनिया में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या हुई 10 लाख के पार, भारत में अबतक 96,318 लोगों की हुई मौत

दुनिया में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या हुई 10 लाख के पार, भारत में अबतक 96,318 लोगों की हुई मौत

जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के अनुसार इससे सबसे अधिक करीब 2,05,000 लोगों की मौत अमेरिका में हुई है. अमेरिका के बाद ब्राजील में करीब 1,42,000 और तीसरे नंबर पर भारत में 96 हजार से अधिक लोगों की मौत वायरस से अभी तक हो चुकी है.

Text Size:

बाल्टीमोर (अमेरिका)/दिल्ली: जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 10 लाख हो गई. महामारी से रोजाना औसतन 5000 लोगों की मौत हो रही है.

उसके अनुसार इससे सबसे अधिक करीब 2,05,000 लोगों की मौत अमेरिका में हुई है. अमेरिका के बाद ब्राजील में करीब 1,42,000 और तीसरे नंबर पर भारत में 96 हजार से अधिक लोगों की मौत वायरस से अभी तक हो चुकी है. इनके बाद इस सूची में मेक्सिको चौथे स्थान पर है, जहां 76,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

विश्वविद्यालय के अनुसार वायरस से अभी तक 10 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.


यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के देश में आ रहे नए मामलों में से 75% दस राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों से: स्वास्थ्य मंत्रालय


भारत में 96 हजार से अधिक मौत

वहीं भारत में कोरोनावायरस की रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है. वायरस को मात देने वालों का आंकड़ा 51 लाख को पार कर चुका है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 70,589 नए मामले सामने आए और 776 मौतें हुईं. देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 61,45,292 है जिसमें 9,47,576 सक्रिय मामले, 51,01,398 स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं जबकि 96,318 मौतें शामिल हैं.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कोरोना से मरने वालों ने एड्स से हर साल होने वाली मौत के आंकड़े को भी पीछे छोड़ दिया है, पिछले साल एड्स से करीब 6,90,000 लोगों की मौत हुई थी.

वायरस का पहला मामला चीन के वुहान शहर में 2019 के अंत में सामने आया था, जहां इससे पहली मौत जनवरी में हुई थी.

मिशिगन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. होवार्ड मर्केल ने कहा, ‘ यह सिर्फ एक संख्या नहीं है. यह लोग हैं. यह वे लोग हैं, जिन्हें हम प्यार करते थे. यह हमारे भाई, हमारी बहनें हैं. ये वे लोग हैं, जिन्हें हम जानते थे.’

उन्होंने कहा, ‘ अगर आप मानवीय पहलू का सामना नहीं करते तो आपके लिए अमूर्त बनना बहुत आसान है.’


यह भी पढ़ें: दिल्ली में फेस मास्क न पहनने के कारण जून से अब तक 25,000 से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया गया


 

share & View comments