scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमलास्ट लाफभारत के बढ़ते कोविड मामले पर राजनीतिक चुप्पी और बिहार को मोदी का मुआवजा

भारत के बढ़ते कोविड मामले पर राजनीतिक चुप्पी और बिहार को मोदी का मुआवजा

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- प्रिंट मीडिया, ऑनलाइन या फिर सोशल मीडिया पर.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून

आज के फीचर कार्टून में कीर्तिश भट्ट भारत में बढ़ते कोविड-19 के मामलो को दर्शाते हैं और इन बढ़ते मामलो पर राजनेताओं की चुप्पी को भी बताते हैं.

संदीप अध्वर्यु। टाइम्स ऑफ इंडिया

संदीप अध्वर्यु वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हैं कि कोविड महामारी एक्ट ऑफ गॉड है. जिसने जीएसटी संग्रह को प्रभावित किया है.

ईपी उन्नी। द इंडियन एक्सप्रेस

ईपी उन्नी 41 वें जीएसटी परिषद की बैठक पर कटाक्ष करते हैं और बताते हैं कि केवल बिहार को मुआवजा मिलने की संभावना है.

मंजुल। फर्स्टपोस्ट

मंजुल सुदर्शन न्यूज के प्रधान संपादक सुरेश चव्हाण पर कटाक्ष करते है उनका कार्यक्रम का टीज़र तथाकथित ‘नौकरशाही जिहाद’ पर आधारित है और यह देश के धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को कैसे प्रभावित करता है.

आर प्रसाद। इकनोमिक टाइम्स

आर प्रसाद वरुण गांधी के ‘राजनीतिक रुख’ पर कटाक्ष करते हैं और सुझाव देते हैं कि उन्हें दिल्ली में एक निश्चित पते पर पार्टी कार्यालय को फिर से शुरू करना चाहिए.

(लास्ट लाफ्स अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments