scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमराजनीतिकोविड-19 के टीके को लेकर भारत सरकार की कोई तैयारी नहीं होना खतरनाक: राहुल गांधी

कोविड-19 के टीके को लेकर भारत सरकार की कोई तैयारी नहीं होना खतरनाक: राहुल गांधी

कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता ने कहा था कि सरकार को कोरोनावायरस के टीके के इस्तेमाल, इसके वितरण की व्यवस्था पर अभी से काम करना चाहिए.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोनावायरस के टीके तक पहुंच के लिए उचित और समग्र रणनीति के कोई संकेत नहीं मिलने और सरकार की ओर से कोई तैयारी नहीं होने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि ऐसा होना खतरनाक है.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘कोविड के टीके तक पहुंच की एक उचित और समग्र रणनीति अब तक बन जानी चाहिए थी. लेकिन अब तक इसके कोई संकेत नहीं मिले हैं. भारत सरकार की कोई तैयारी नहीं होना खतरनाक है.’

कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता ने कहा था कि सरकार को कोरोनावायरस के टीके के इस्तेमाल, इसके वितरण की व्यवस्था पर अभी से काम करना चाहिए.

गौरतलब है कि देश में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 75,760 मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को मरीजों की कुल संख्या 33,10,234 हो गई. मृतक संख्या बढ़कर 60,472 हो गई है.


यह भी पढ़ें: जिसके आधार पर एनआईआरएफ़ रैंकिंग में मिला 19वां स्थान, बीएचयू लॉ फ़ैकल्टी के पास नहीं वो डाटा


 

share & View comments