लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सप्ताह के अंतिम दो दिन यानि हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है.
अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के मकसद से सप्ताहांत में लॉकडाउन लागू किया जाएगा. यह आगामी सप्ताह शनिवार और रविवार से लागू होगा.
अवस्थी ने बताया कि सप्ताहांत के लॉकडाउन वाले दिनों में बाजार और कार्यालय बंद रहेंगे हालांकि बैंक खुले रहेंगे.
यह भी पढ़ें: जयपुर के एसएमएस अस्पताल ने दिखाया कि कैसे ‘टेस्ट, ट्रेस, आइसोलेट’ का मंत्र कोरोना के खिलाफ कारगर साबित हो सकता है
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन प्रदेश के शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में लागू किया जाएगा.
अवस्थी ने बताया कि यह सावधानी कोरोनावायरस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बरती जा रही है. उन्होंने कहा कि शनिवार और रविवार को होने वाली बंदी से आर्थिक गतिविधियों को पूरी तरह मुक्त रखा जाएगा.